
Johnson & Johnson की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपत उपयोग की अनुमति
The Quint
Johnson & Johnson Vaccine: सिंगल डोज वैक्सीन को मिली आपात उपयोग की अनुमति, अब तक पांच वैक्सीन को दी जा चुकी है यह अनुमति Johnson & Johnson Single Dose Vaccine Got Emergency Approval In India. Till Now 5 Vaccine Have Got This Approval
जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोविड-19 वैक्सीन को भारत में आपात उपयोग की अनुमति दे दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "भारत ने अपना वैक्सीन बास्केट बढ़ाया. जॉनसन एंड जॉनसन सिंगल डोज कोविड-19 वैक्सीन को भारत में आपात उपयोग की अनुमति दे दी गई है. अब भारत में कुल 5 EUA वैक्सीन हो चुकी हैं. इससे कोरोना के खिलाफ हमारे देश की सामूहिक लड़ाई और भी मजबूत होगी."बता दें शुक्रवार को ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसकी तरफ से 5 अगस्त को भारत में कोविड-19 सिंगल डोज वैक्सीन के आपात उपयोग के लिए आवेदन लगाया गया है. मतलब दो दिन के भीतर सरकार की तरफ से वैक्सीन को अनुमति दे दी गई है. इससे पहले सोमवार को कंपनी ने कहा था कि भारत सरकार के साथ बाचतीत करने के लिए उत्सुक है. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बॉयोटेक की कोवैक्सिन, रूस की स्पुतनिक V और मॉडर्ना को आपात उपयोग की अनुमति दी गई है.पढ़ें ये भी: अदार पूनावाला ने अमित शाह से की मुलाकात, अक्टूबर तक लॉन्च हो सकती है Covovax(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News