
John Abraham House: नाम है Villa in The Sky, बेस्ट होम का मिल चुका है अवॉर्ड, बाकी स्टार्स से बिल्कुल अलग है जॉन अब्राहम का पेंटहाउस!
ABP News
John Abraham House Tour: जॉन अब्राहम के घर की खासियत है कि ये सिंपल भी है और खूबसूरत भी. इस घर को जॉन ने उसी तरह डिजाइन करवाया है जैसा वो चाहते थे.
John Abraham Luxurious House Tour Inside: बॉलीवुड के स्टार्स आलीशान घरों में रहते हैं. जो लग्जुरियस हैं, महंगे हैं और इन घरो में किसी चीज़ की कोई कमी नहीं. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के मन्नत (Mannat) से लेकर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के सी फेसिंग अपार्टमेंट तक.. हर सेलेब का घर खास है और हर किसी ने अपने सपनों के घर को सजाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है लेकिन इन सबमें सबसे अलग है जॉन अब्राहम का घर (John Abraham House). जॉन बेहद ही खूबसूरत पेंटहाउस में रहते हैं जिसका नाम है – Villa In The Sky. इस खूबसूरत आशियाने में जॉन पत्नी प्रिया रूंचाल (Priya Runchal) संग ऐशो आराम से रहते हैं. क्यों इतना खास है जॉन अब्राहम (John Abraham) का घर चलिए बताते हैं आपको.
सिंपल भी खूबसूरत भीजॉन अब्राहम के घर (John Abraham House Tour) की खासियत है कि ये सिंपल भी है और खूबसूरत भी. इस घर को जॉन ने उसी तरह डिजाइन करवाया है जैसा वो चाहते थे. जॉन के मुताबिक घर आपकी पर्सनेलिटी को रिफ्लेक्ट करता है लिहाजा इस घर को देखकर जॉन को करीब से जाना जा सकता. जॉन ने घर को सिंपल तरीके से डिजाइन किया है और ङर उस चीज़ का ख्याल रखा है जो वो पसंद करते हैं. ये घर सी फेसिंग पेंटहाउस है जहा से अरब सागर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. उनके बेडरूम से ही समंदर का दिलकश नज़ारा दिखता है जो इनके घर को और भी खास बना देता है. जॉन को चेस खेलना पसंद है लिहाजा घर में स एपिया है, स्पेशियस लिविंग रूम है. वहीं फिटनेस के दीवाने जॉन ने अपने में ही जिम भी बनाया है. जहां वो सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं अगर जॉन को टाइम पास करना होता है तो वो इसी एरिया में समय बिताते हैं.