Johannesburg में Team India की हार से बेहद निराश हैं कप्तान KL Rahul, बताया कहां हुई चूक
ABP News
South Africa vs India 2nd Test: Johannesburg में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. कप्तान केएल राहुल भारत की हार से काफी निराश हैं.
KL Rahul On Defeat of Team India in Johannesburg: Johannesburg के Wanderers में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका की इस जीत से भारत को अब यहां अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिए अगले टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. टीम इंडिया की इस हार से कप्तान केएल राहुल बेहद निराश हैं. मैच में बाद उन्होंने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हो गई.
भारत की हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि टॉस जीतने के बाद उनकी टीम को पहली पारी में 60-70 रन और बनाने चाहिए थे. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित चौथे दिन 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 243 रन बनाकर वांडरर्स में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की. भारत ने अपनी पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 266 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी.