
Jofra Archer को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, भारत दौरे पर हाथ में कांच घुसने के बाद भी की गेंदबाजी
Zee News
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एशले जाइल्स (Ashley Giles) ने खुलासा किया है कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने भारतीय दौरे पर हाथ मे कांच का तुकड़ा घुस जाने के बाद भी गेंदबाजी की थी.
नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को हाल ही में टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों ही सीरीज में बुरी तरह मात दी. टीम इंडिया ने पहले इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से, फिर टी20 सीरीज में 3-2 से इसके बाद वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी. इसी बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एशले जाइल्स (Ashley Giles) ने एक बड़ा खुलासा किया है. एशले जाइल्स (Ashley Giles) ने बीबीसी के एक शो में बताया कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने भारतीय दौरे पर हाथ मे कांच का तुकड़ा घुस जाने के बाद भी गेंदबाजी की थी. दरअसल अपने घर में फिश टैंक की सफाई करते वक्त आर्चर ने उसे गिरा दिया था. जिसे बाद उनकी दाईं उंगली में कांच का तुकड़ा घुस गया था और बाद में उन्हें अपने हाथ की सर्जरी करवानी पड़ी थी. हैरान कर देने वाली बात ये है कि हाथ में कांच का तुकड़ा घुस जाने के बाद भी आर्चर (Jofra Archer) भारतीय दौरे पर शानदार गेंदबाजी कर रहे थे.More Related News