Joe Root Steps Down: इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान रहे जो रूट, रनों के मामले में भी कई दिग्गजों को पछाड़ा
ABP News
Joe Root Records: जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने कई अनोखे मुकाम हासिल किए. जो रूट ने भी बतौर कप्तान कई रिकॉर्ड बनाए.
Joe Root News: एशेज में हार और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद जो रूट ने शुक्रवार को इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया. इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक जो रूट की टीम ने हाल ही में पांच मैचों की एशेज सीरीज में 0-4 से हार का सामना किया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-1 से हार गई थी. जो रूट ने इंग्लैंड की टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. रूट ने कहा, "कैरेबियाई दौरे से लौटने के बाद मैंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है. यह मेरे करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण निर्णय है, लेकिन अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ इस पर चर्चा की है. मुझे अपने देश की कप्तानी करने पर बहुत गर्व है और मैं पिछले पांच वर्षों को बड़े गर्व के साथ देखूंगा. यह काम करने और अंग्रेजी क्रिकेट को शिखर तक पहुंचाने के लिए सम्मान की बात है."
कप्तान के तौर पर जो रूट के बड़े रिकॉर्ड्स1. जो रूट इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान माने जाते हैं. उनके नाम बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच खेलने और जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है. रूट की कप्तान में इंग्लैंड ने 27 टेस्ट मुकाबले जीते. जो रूट ने अपनी टेस्ट कप्तानी में 27 मैच जिताकर माइकल वॉन (26), एलिस्टर कुक (24) और एंड्रयू स्ट्रॉस (24) जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया.