![Joe Biden UNGA Address: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- अफगानिस्तान में 20 साल का संघर्ष किया खत्म, अमेरिका आज 9/11 हमले वाला नहीं है देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/74f1847d90a5c75d69820734b21e2254_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Joe Biden UNGA Address: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- अफगानिस्तान में 20 साल का संघर्ष किया खत्म, अमेरिका आज 9/11 हमले वाला नहीं है देश
ABP News
Joe Biden UNGA Address: बाइडेन कहा कि हथियारों से कोरोना या उसके भविष्य के वरिएंट्स से बचाव नहीं किया जा सकता है, बल्कि यह विज्ञान और राजनीति की सामूहिक इच्छाशक्ति से ही संभव है.
Joe Biden UNGA Address: संयुक्त राष्ट्र आम सभा (यूएनजीए) को संबोधित करते हुए न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि सैन्य शक्ति हमारी अंतिम उपाय का साधन होना चाहिए न कि पहली. उन्होंने कहा कि हथियारों से कोविड-19 महामारी या उसके भविष्य के वरिएंट्स से बचाव नहीं किया जा सकता है, बल्कि यह विज्ञान और राजनीति की सामूहिक इच्छाशक्ति से ही संभव है.
राष्ट्रपति बाइडेन ने आज अमेरिका 20 साल पहले हुए 9/11 हमले वाला देश नहीं है. उन्होंने कहा कि आज हम बेहतर तरीके से सुसज्जित है, प्रोपगेंडा का मुकाबला करते हुए.
More Related News