
Jodhpur News: शिकारियों के फंदे में फंसी मादा लेपर्ड का देर रात रेस्क्यू, जोधपुर में चल रहा इलाज
ABP News
Jodhpur News: वन्य जीव प्रभाग की टीम ने पाली जिले के बोया गांव में फंदे से एक फीमेल लेपर्ड का देर रात रेस्क्यू किया है. फंदे में फंसने के कारण जख्मी हुई लेपर्ड का जोधपुर में इलाज चल रहा है.
Jodhpur News: जोधपुर के जवाई डैम क्षेत्र में लेपर्ड की संख्या बढ़ने के साथ शिकारी भी सक्रिय हो गए हैं. वन्य जीव प्रभाग की टीम ने पाली जिले के बोया गांव में फंदे से एक फीमेल लेपर्ड का रेस्क्यू किया है. रात दो बजे फीमेल लेपर्ड को शिकारियों के फंदे से मुक्त करा दिया गया. फंदे में फंसने के कारण जख्मी हुई लेपर्ड का जोधपुर में इलाज चल रहा है. ठीक होने पर वापस उसी क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा. मेल लेपर्ड बहुत शातिर होते हैं और आसानी से शिकारियों के चंगुल में नहीं फंसते. अभी तक शिकारियों के फंदे से तीन फीमेल को मुक्त कराया जा चुका है. सिर्फ एक मेल लेपर्ड शिकारियों के चंगुल में फंसा था, लेकिन फंदे सहित भाग निकला.
देर रात टीम ने मादा लेपर्ड का किया रेस्क्यू