Jodhpur News: बंगाल से आ रही आम की लकड़ी में लगा कीड़ा, करोड़ों का हो सकता है नुकसान
ABP News
हैंडीक्राफ्ट व्यवसाय अजय शर्मा ने बताया कि बंगाल से आए कीड़े के चलते जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट व्यवसाय को करीब 500 करोड रुपए का नुकसान होने की संभावनाएं हैं.
Jodhpur News: देश विदेश में हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट व्यवसाय में जोधपुर की खास पहचान है. क्वालिटी और बेहतरीन डिजाइन के चलते हर साल 500 करोड़ का एक्सपोर्ट का बिजनेस होता है. लेकिन इस बार बंगाल का कीड़ा नुकसान पहुंचाता नजर आ रहा है. दरअसल, पिछले कुछ समय से टिंबर के मालिक बंगाल से लकड़ी मंगा रहे हैं. उस लकड़ी में वुडन बम नाम का कीड़ा पाया गया है. हैंडीक्राफ्ट व्यवसाय अजय शर्मा ने बताया कि बंगाल से आए इस कीड़े के चलते जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट व्यवसाय को करीब 500 करोड रुपए का नुकसान होने की संभावनाएं हैं.
टिंबर मालिक सस्ती कीमत की वजह से बंगाल से आम की लकड़ी मंगा रहे हैं. इस आम की लकड़ी में वुडवार्म कीड़ा लगा हुआ है. बंगाल से आने वाली आम की लकड़ी उत्तर प्रदेश में गुजरात की आम की लकड़ी से सस्ती होने के कारण टिंबर व्यवसाय बंगाल की लकड़ी खरीद लेते हैं. लकड़ी पर उचित केमिकल ट्रीटमेंट नहीं देने से लकड़ी में कीड़े लगने और प्रोडक्ट से लकड़ी का पाउडर निकलने की समस्या आ रही है.