![Jodhpur Communal Clash: 'हाथ में लाठी-डंडे, बच्चों के साथ मारपीट, ये हाल रहा तो हिंदुस्तान में गृह युद्ध हो जाएगा', जोधपुर हिंसा के पीड़ितों ने बताया आंखों देखा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/5ff790072f0ad9730112b74d553ba685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Jodhpur Communal Clash: 'हाथ में लाठी-डंडे, बच्चों के साथ मारपीट, ये हाल रहा तो हिंदुस्तान में गृह युद्ध हो जाएगा', जोधपुर हिंसा के पीड़ितों ने बताया आंखों देखा हाल
ABP News
Jodhpur Communal Clash: एक पीड़ित ने कहा कि कुछ लोग अपने हाथों में डंडे, लाठी, पाइप और रोड लेकर आए थे. वो लोग हल्ला मचा रहे थे. हम लोग बाहर आए तो देखे कि मेरी गाड़ी को नुकसान पहुंचा हुआ था.
Jodhpur Communal Clash: राजस्थान के जोधपुर के जालौरी गेट के बाद कबूतर चौक में भी हिंसा हुई है. यहां पर मंगलवार को ईद के मौके पर कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की. आरोपियों ने बच्चों के साथ मारपीट की और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. इलाके में हुई इस घटना की जानकारी पीड़ितों ने एबीपी न्यूज से साझा की है.
एक पीड़ित ने कहा कि कुछ लोग अपने हाथों में डंडे, लाठी, पाइप और रोड लेकर आए थे. वो लोग हल्ला मचा रहे थे. हम लोग बाहर आए तो देखे कि मेरी गाड़ी को नुकसान पहुंचा हुआ था. बच्ची को मारा है. हिंदुस्तान का यही हाल रहा तो गृह युद्ध हो जाए. एक चश्मदीद ने कहा कि पुलिस बताए कि आरोपियों के नाम क्या हैं. वो हमसे हिंसा करने वाले के नाम पूछ रही थी. कैमरा लगा हुआ, सभी आरोपियों की पहचान हो जाएगी.