
Job in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में माध्यमिक कॉलेजों में शिक्षक बनने का अवसर, जानें कैसे करें आवेदन
ABP News
राजकीज माध्यमिक कॉलेजों में 210 शिक्षकों की नियुक्ती होगी. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आइए जानते हैं इसके लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है.
Job in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. उत्तर प्रदेश में राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में 210 शिक्षकों की नियुक्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया से नौ दिसंबर तक प्रवक्ता पद के लिए और 10 से 16 दिसंबर तक सहायक अध्यापक के लिए आवेदन किया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीएसएससी) ने 210 अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर चुका है. अब इन्हीं अभ्यर्थियों में से प्रवक्ता और सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ती की जाएगी.
ये है आवेदन करने की पूरी प्रक्रियामाध्यमिक शिक्षा विभाग के उप शिक्षा निदेशक विकास ने कहा है कि आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से ही पूरा किया जाएगा, डाक या किसी अन्य माध्यम से भेंजा गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग नहीं लेता है तो उसे फिर दुसरा अवसर नहीं दिया जाएगा. जब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ती पत्र दिया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का काम seceduonlineposting.up.gov.in पर किया जा रहा है. अभ्यर्थी आवेदन संबंधित समस्या होने पर seceduonlineposting@gmail.com ई-मेल कर के और 6387219859 के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जाएगा. कार्यदिवस होने पर आपकी समस्या का समाधान होगा.