JNU Controversy: रामनवमी, कावेरी हॉस्टल और नॉनवेज फूड...जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में फिर क्यों हुई झड़प?
ABP News
विवाद की शुरुआत तब हुई जब जेएनयू छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने एक ट्वीट कर दावा किया कि ABVP के लोग कावेरी हॉस्टल में छात्रों को नॉनवेज खाने से रोक रहे हैं.
दिल्ली में जेएनयू एक बार विवादों में है. इस बार रामनवमी पर नॉनवेज खाने से रोकने और पूजा में बाधा डालने के आरोप-प्रत्यारोप के चलते विवाद बढ़ा,जो मामूली झड़प से खूनी मारपीट में बदल गया. रविवार शाम जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों में झड़प हुई और इसके बाद पथराव की घटना भी हुई, जिसमें कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए. लेफ्ट और ABVP से जुड़े छात्र एक दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं.
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब जेएनयू छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने एक ट्वीट कर दावा किया कि ABVP के लोग कावेरी हॉस्टल में छात्रों को नॉनवेज खाने से रोक रहे हैं. इसके बाद शाम होते-होते मारपीट की खबर आ गई. साई बालाजी ने ट्विटर पर लिखा था कि कावेरी हॉस्टल में ABVP के गुंडों ने छात्रों को नॉनवेज खाने से रोका. क्या JNU की वीसी इस गुंडागर्दी की निंदा करेंगी? क्या अब छात्रों का खानपान भी तय होगा? मेस के सचिव को भी पीटा गया, इस बर्बरता के खिलाफ खड़े होने का वक्त आ गया है. भारत की सोच पर हमला हो रहा है.