JMI Exam 2021: ऑनलाइन ओपन बुक फॉर्मेट में आयोजित किए जाएंगे करंट सेमेस्टर एग्जाम
ABP News
JMI Exam 2021: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी द्वारा जामिया करंट सेमेस्टर परीक्षा 2021 ओपन बुक फॉर्मेट में ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. हालांकि अभी परीक्षा की तारीख और कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन यूनिवर्सिटी ने जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है.
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षा 2021 जल्द ही ओपन बुक फॉरमेट में ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. बता दें कि विश्वविद्यालय ने जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की है. इस संबंध में स्टूडेंट्स जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.inपर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.यूनिवर्सिटी मॉक टेस्ट भी करेगी आयोजितगौरतलब है कि जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 के लिए छात्रों को ओपन-बुक फॉर्मेट पर ओरिएंटेशन देने के लिए यूनिवर्सिटी एक मॉक टेस्ट का भी आयोजन करेगा. परीक्षा केवल इवन सेमेस्ट स्टूडेंट्स के लिए निर्धारित हैं. छात्र ध्यान रखें कि एक घंटे का मॉक एग्जामिनेशन अनिवार्य है और इसके सफल समापन के बाद ही मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.जामिया सेमेस्ट परीक्षा 2021 के लिए गाइडलाइन्स1-प्रत्येक स्टूडेंट क लिए एक घंटे का मॉक टेस्ट अनिवार्य है.2- मॉक टेस्ट पूरा होने के बाद ही छात्रों को जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 में बैठने की अनुमति दी जाएगी.3- आंसर बुकलेट को अपलोड करने के लिए एक घंटे सहित सेमेस्टर परीक्षा की अवधि चार घंटे की होगी.4- आंसर शीट केवल PDF फॉर्मेट में ही अपलोड की जाएगी.5- दिव्यांग स्टूडेंट्स को परीक्षा पूरा करने के लिए 6 घंटे का समय दिया जाएगा. एग्जाम कंट्रोलर ऑफिस ने ऑनलाइन मॉक परीक्षाओं के दौरान छात्रों की समस्या का समाधान करने के लिए एक डेडिकेटेड हेल्प डेस्क नंबर और एक ईमेल-आईडी भी जारी किया है, जो परीक्षा के प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक परीक्षा के समाप्त होने तक संचालित रहेगा. जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 की तारीख नहीं की गई है घोषितबता दें कि जामिया सेमेस्टर परीक्षा 2021 की तारीख और कार्यक्रम की ऑफिशियल सूचना अभी जारी नहीं की गई है. वहीं लेफ्ट-एफिलिएटेड ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने मौजूदा महामारी को देखते हुए सेमेस्टर परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग की है. हालांकि विश्वविद्यालय ओपन-बुक फॉर्मेट में परीक्षा जारी रखेगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी जामिया मिलिया इस्लामिया की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैंMore Related News