JKSSB recruitment 2022: जम्मू - कश्मीर में 462 पदों पर वैकेंसी, जानिए कब से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया
ABP News
JKSSB recruitment 2021 vacancy details: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने जल शक्ति, बागवानी और कृषि उत्पादन, किसान कल्याण विभाग में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
JKSSB recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने जल शक्ति, बागवानी और कृषि उत्पादन, किसान कल्याण विभाग में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन विभागों में जूनियर इंजीनियर (JE), हॉर्टिकल्चर टेक्निशियन ग्रेड- IV, जूनियर असिस्टेंट, सेरिकल्चर असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, सीड एक्जामिनर और ड्राइवर जैसे विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर है. इच्छुक उम्मीदवार जेकेएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा परिभाषित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का निवासी होना जरूरी है.
रिक्ति विवरण: यह भर्ती अभियान 462 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 163 रिक्तियां जल शक्ति विभाग के लिए हैं, 198 रिक्तियां बागवानी विभाग में हैं और 101 रिक्तियां कृषि उत्पादन और किसान कल्याण विभाग में हैं.