![JKPSC Prelims 2021: कोरोना के चलते JKPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2021 स्थगित, जानें क्या है एग्जाम की नई तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/35fd84aabf10147349b8c9383fc0ced9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
JKPSC Prelims 2021: कोरोना के चलते JKPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2021 स्थगित, जानें क्या है एग्जाम की नई तारीख
ABP News
कोरोना संकट के बीच जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने JKPSC प्रीलिम्स 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है. ये परीक्षा अब 24 अक्टूबर, 2021 को निर्धारित की गई है. लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने प्रीलिम्स 2021 परीक्षा स्थगित कर दी गई है. J & K कंबाइंड प्रतियोगी प्रिलिमिनरी परीक्षा अब 24 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि JKPSC प्रीलिम्स 2021 परीक्षा पहले 11 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. JKPSC प्रीलिम्स 2021 परीक्षा को लेकर आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है कि, “कोविज 19 महामारी के कारण, JKPSC की संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2021, जो 11 जुलाई को होने वाली थी, अब 24 अक्टूबर2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.”More Related News