JK Leaders Meet: पाक से बातचीत की मांग, परिसीमन का विरोध, जानिए PM के साथ बैठक के बाद क्या बोले नेता
ABP News
सर्वदलीय बैठक के बाद पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किए जाने को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया. उनका पूरा जोर परिसीमन के बाद विधानसभा चुनाव कराने की प्रक्रिया पर रहा.
नई दिल्ली: पीएम मोदी के साथ गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की आठ राजनीतिक पार्टियों के 14 नेताओं के साथ लगभग साढ़े तीन घंटे तक सर्वदलीय बैठक चली. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली पर जोर देते हुए नेताओं से कहा कि परिसीमन का काम खत्म होते ही पूर्ववर्ती राज्य में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. लंबे समय तक आतंकवाद और अस्थिरता के दौर से गुजरे जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह इस पूर्ववर्ती राज्य से 'दिल्ली की दूरी' के साथ ही 'दिलों की दूरियों' को मिटाना चाहते हैं. उमर अब्दुल्ला ने परिसीमन का विरोध कियानेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुलाकात के बाद कहा कि अच्छा होता अगर 5 अगस्त 2019 से पहले बुलाई जाती. क्योंकि जो फैसले लिए गए वो चुने हुए नुमाइंदे की रजा से नहीं लिए गए. 5 अगस्त के फैसले के साथ हम नहीं है लेकिन उसके खिलाफ कानून हाथ में नहीं लेंगे. संविधान के राष्ट्र से अदालत के रास्ते अपनी बात रखेंगे. अच्छे माहौल में बात हुई. पीएम ने गौर से बात सुनी. हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल हो. जम्मू-कश्मीर को अलग कर परिसीमन की कार्रवाई का सबने विरोध किया. गृह मंत्री साहब ने आश्वासन दिया कि राज्य का दर्जा और पूरे स्टेट कैडर कई बहाली हो. एक मुलाकात से न तो दिल की दूरी कम होगी और न दिल्ली से दूरी होगी.More Related News