JK Encounter: कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 2 पाकिस्तानी समेत जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों को किया ढेर
ABP News
Kulgam Encounter: सुरक्षाबलों ने जानकारी दी कि मारे गए आतंकियों के पास से एक एम-4 जबकि दो एके-47 राइफलें भी बरामद की गई है. वहीं सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य बताए जा रहे हैं.
J&K Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. ताजा खबर ये है कि सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस ने मिलकर पिछले 12 घंटे में कश्मीर से 6 खूंखार आंतिकयों का सफाया कर दिया है. ये सभी आतंकी अनंतनाग और कुलगाम में हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए हैं. इसमें से दो के पाकिस्तानी होने की पुष्टि हुई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के मीरहमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.