
Jivitputrika Vrat: जीवित्पुत्रिका व्रत पर पढ़ें यह व्रत कथा, पूर्ण होगी धन-धान्य, समृद्धि, संतान प्राप्ति की कामना
ABP News
Jivitputrika Vrat 2021: जीवित्पुत्रिका व्रत को जितिया व्रत भी कहते हैं. यह व्रत तीन दिनों का होता है. मान्यता है कि इस व्रत कथा के पढ़ने से धन-धान्य, समृद्धि, संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है.
Jivitputrika Vrat 2021 Katha: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया व्रत रखा जाता है. यह व्रत छठ व्रत की तरह तीन दिन तक चलता है. माताएं जीवित्पुत्रिका व्रत को संतान प्राप्ति और उसकी लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस व्रत में जीऊतवाहन की पूजा की जाती है.पूजा के दौरान व्रत कथा जरूर पढ़ी जाती है.
धार्मिक मान्यता है कि जीवित्पुत्रिका व्रत {जितिया की व्रत} कथा पढ़ने भर से ही धन-धान्य, समृद्धि, संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है. इससे संतान को लंबी आयु का वरदान मिलता है.
More Related News