![Jitiya Vrat 2021: आज जितिया व्रत, जानें जीवित्पुत्रिका व्रत पूजा की सही विधि, तिथि व पारण समय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/14fcd0b31bc2b863dc47f76f81ad1cc3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Jitiya Vrat 2021: आज जितिया व्रत, जानें जीवित्पुत्रिका व्रत पूजा की सही विधि, तिथि व पारण समय
ABP News
Jitiya Vrat 2021Paran Time: आज जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत है. माताएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. आइये जानें पूजा का सही समय, विधि व पारण समय
Jitiya Vrat 2021 Puja Vidhi: जीवित्पुत्रिका व्रत हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. साल 2021 का जीवित्पुत्रिका व्रत या जितिया व्रत आज 29 सितंबर दिन बुधवार को रखा गया है. इसे कुछ स्थानों पर जितिया व्रत या जिउतिया व्रत भी कहते हैं. जीवित्पुत्रिका व्रत को माताएं अपने पुत्रों दीर्घायु होने, संतान की सुरक्षा और उनके सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस व्रत में गंधर्व राजकुमार जीमूतवाहन की पूजा की जाती है और इन्हीं के नाम पर इस व्रत का नाम जीवित्पुत्रिका रखा गया.
जीवित्पुत्रिका व्रत 2021 की सही तिथि व मुहूर्त
More Related News