
Jitin Prasada Joins BJP: बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद की पहली प्रतिक्रिया, कांग्रेस को लेकर कही ये बात
ABP News
जितिन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी के अलावा पार्टियां व्यक्ति विशेष या क्षेत्र से संबंधित हैं. मैंने बहुत मंथन करने के बाद यह फैसला लिया है. प्रधानमंत्री जी भारत की सेवा में दिन रात लगे हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे सम्मान दिया है. आज देश में असल मायने में कोई राजनीतिक दल जो संस्थागत है वो बीजेपी है. जितिन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी के अलावा पार्टियां व्यक्ति विशेष या क्षेत्र से संबंधित हैं. मैंने बहुत मंथन करने के बाद यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नाम पर कोई दल है तो वो सिर्फ बीजेपी है. प्रधानमंत्री जी भारत की सेवा में दिन रात लगे हैं.More Related News