Jitendra Gogi News: जानिए कौन था जितेंद्र गोगी, कैसे शुरू हुई टिल्लू गैंग के साथ उसकी रंजिश?
ABP News
Rohini Court Firing: अदालत में पेशी पर लाए गए जितेंद्र गोगी की मौके पर ही मौत हो गई. जितेंद्र की हत्या टिल्लू गैंग के सदस्यों ने की. टिल्लू गैंग के साथ जितेंद्र की पुरानी रंजिश रही है.
Rohini Court Firing: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. अदालत में पेशी पर लाए गए जितेंद्र गोगी की मौके पर ही मौत हो गई. जितेंद्र की हत्या टिल्लू गैंग के सदस्यों ने की. हालांकि टिल्लू गैंग के साथ जितेंद्र की पुरानी रंजिश रही है. इस रंजिश में कई लोगों की जान भी जा चुकी है.
जितेंद्र गोगी का जन्म साल 1991 में दिल्ली के गांव अलीपुर में हुआ था. उनके पिता मेहर सिंह एक निजी ठेकेदार थे. जितेंद्र शारदानन्द कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कॉलेज के कुछ नेताओं के संपर्क में आया और कॉलेज के चुनाव में भाग लिया. चुनाव के दौरान उसने अपने प्रतिद्वंद्वी समूह के साथ लड़ाई की थी और अपने सहयोगियों रवि भारद्वाज उर्फ बंटी, अरुण उर्फ कमांडो, दीपक उर्फ मोनू, कुणाल मान और सुनील मान के साथ संदीप और रविंदर पर गोलियां चलाकर हमला किया था. इस मामले में एफआईआर भी हुई थी. उसका सहयोगी रवि भारद्वाज उर्फ बंटी गैंगस्टर रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस के जरिए 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे स्पेशल सेल ने वर्ष 2014 में गिरफ्तार किया था.