Jitan Ram Manjhi Statement: पंडितों पर टिप्पणी कर बुरे फंसे मांझी, बिहार के अलग-अगल कोर्ट में परिवाद दायर, हो सकता है एक्शन
ABP News
सीवान जिले के सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता संजीव कुमार चतुर्वेदी ने मांझी के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से कार्रवाई की भी मांग की है.
Jitan Ram Manjhi Statement: एक कार्यक्रम के दौरान पंडितों और भगवान राम के संबंध में आपत्तिजनक बयान देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) बुरी तरह से फंस गए हैं. लगातार आलोचना झेल रहे मांझी पर अब कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. दरअसल, मांझी के विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ बिहार के अलग-अलग कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. एबीपी को मिली जानकारी अनुसार अब तक प्रदेश के बेतिया, समस्तीपुर, गोपालगंज और सीवान के कोर्ट में मांझी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की
More Related News