Jitan Ram Manjhi Controversy: सुशील मोदी बने मांझी के 'पतवार', बीजेपी नेताओं को दी चेतावनी, कहा- दलित का अपमान बर्दाश्त नहीं
ABP News
सुशील मोदी ने कहा, 'जिसने मांझी को धमकी दी, उसे बीजेपी ने निलंबित कर साफ संदेश दिया कि दलित समाज को धमकाने या अपमानित करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
पटना: राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने ब्राह्मणों और पंडितों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. बयान के सामने आने के बाद से लगातार उनकी किरकिरी हो रही है. विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ एनडीए घटक दल के नेता भी उनके बयान की निंदा कर रहे हैं. खासकर बीजेपी के नेता लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, इस वार-पलटवार के बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी मांझी के समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने मांझी पर टिप्पणी कर रहे बीजेपी नेताओं को साफ तौर बयानबाजी करने से मना किया है.
चैप्टर को यहीं बंद हो जाना चाहिए
More Related News