JIPMAT 2021: आवेदन की तारीख 31 मई तक बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई
The Quint
JIPMAT 2021: JIPMAT 2021 परीक्षा 20 जून 2021 के लिए निर्धारित की गई है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते परीक्षा स्थगित भी की जा सकती है. JIPMAT 2021 exam has scheduled for 20 June 2021.
JIPMAT 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने Joint Integrated Programme in Management Admission Test, JIPMAT 2021 के लिए आवेदन करने की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है.इस परीक्षा के लिए अब आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई कर दी गई है और करेक्शन विंडो 10 जून 2021 तक खुली रहेगी. देश भर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर एनटीए ने यह फैसला लिया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट पर जारी नोटिस देख सकते हैं.JIPMAT 2021: अब कब होगी परीक्षाJIPMAT 2021 परीक्षा 20 जून 2021 के लिए निर्धारित की गई है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते परीक्षा स्थगित भी की जा सकती है. JIPMAT 2021 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी.JIPMAT शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए IIM बोधगया और IIM जम्मू में मैनेजमेंट में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. जो उम्मीदवार इस टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाकर ऐसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.JIPMAT 2021 परीक्षा के लिए यूं करें रजिस्ट्रेशनसबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाएं.वेबसाइट पर दिए गए JIPMAT-2021 New Registration के लिंक पर क्लिक करें.अब फिर NEW REGISTRATION पर क्लिक करें.मांगी गई जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें.पेज पर वापस आकर SIGN IN पर क्लिक करें.अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें.अब अपनी पर्सनल डिटेल, क्वालिफिकेशन डिटेल आदि भरें.इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.अंत में फीस जमा करें.सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News