![JioPhone Next: 5.5-इंच HD डिस्प्ले, 3GB रैम के साथ ₹3,499 में लॉन्च की उम्मीद](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2019-04%2F84d58064-5b46-4258-9fb9-8a09f5d3f33a%2Fmukesh_ambani_jio_1479750490.jpg?rect=0%2C0%2C715%2C375&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
JioPhone Next: 5.5-इंच HD डिस्प्ले, 3GB रैम के साथ ₹3,499 में लॉन्च की उम्मीद
The Quint
JioPhone Next को भारत में सितंबर से 3,499 रुपये की अनुमानित कीमत में उतारा जा सकता है. JioPhone Next can be launched in India from September at an estimated price of Rs 3,499.
JioPhone Next: रिलायंस जियो ने इसी साल के जून में आयोजित हुई अपनी 44वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next पेश किया था. लेकिन उस समय फोन की कीमत व अन्य फीजर्स की जानकारी साझा नहीं की थी.लेकिन अब JioPhone Next की कीमत व अन्य जानकारी लीक के जरिए सामने आई हैं. बता दें यह फोन Google के साथ हुई साझेदारी के तहत Reliance Jio द्वारा डेवलप किया जा रहा है.ADVERTISEMENTJioPhone Next की भारत में अनुमानित कीमतरिपोट्स के मुताबिक, JioPhone Next की भारत में अनुमानित कीमत 3,499 रुपये हो सकती है. फोन को भारत में इस साल के सितंबर से मार्केट में उतारा जा सकता है.ADVERTISEMENTJioPhone Next फोन में मिल सकते यें फीचर्सJioPhone Next फोन Android 11 (Go edition) पर काम कर सकता है.फोन में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है.फोन Qualcomm QM215 प्रोसेसर से लैस होगा.फोन में रैम 2 जीबी या फिर 3 जीबी मिल सकती है. इसके अलावा, फोन में 16 जीबी या 32 जीबी का स्टोरेज मिल सकता.फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.जियोफोन नेक्स्ट 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आ सकता है.फोन में डुअल-सिम सपोर्ट मिल सकता है.फोन की बैटरी 2,500 एमएएच की हो सकती.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News