JioPhone Next: कीमत का सिर्फ 10% चुका कर 'खरीद' सकेंगे JioPhone Next, मार्केट में मौजूद इन फोन्स से होगी इसकी टक्कर
ABP News
JioPhone Next: जियो फोन नेक्स्ट को वन-टाइम पेमेंट ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा लेकिन कंपनी का प्लान है कि ग्राहकों को बिना पूरा पैसा चुकाए भी फोन उपलब्ध कराया जाए.
JioPhone Next: रिलायंस के JioPhone Next का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. यह भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा. रिलायंस AGM में कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने इस फोन का ऐलान किया था. मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेज की वार्षिक बैठक में कहा था कि JioPhone Next को मार्केट में इस साल गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर यानी 10 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. खरीदने के लिए होंगे कई ऑप्शन Reliance Jio इस फोन को खरीदने के लिए लोगों को अलग-अलग विकल्प देना चाहती है. इन्हीं में से एक विकल्प यह है कि इस फोन को 500 रुपये से कम कीमत में प्री-बुक किया जा सकेगा. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक Reliance Jio अलग-अलग पेमेंट मोड के जरिए JioPhone Next को बेचने के लिए कई भारतीय बैंकों और लोन देने वाले भागीदारों के साथ साझेदारी कर रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि वह अगले 6 महीनों में 50 मिलियन यूनिट्स बेचकर 10,000 करोड़ तक का कारोबार करे. जियो फोन को वन-टाइम पेमेंट ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा लेकिन कंपनी का प्लान है कि ग्राहकों को बिना पूरा पैसा चुकाए भी फोन उपलब्ध कराया जाए.More Related News