
Jio Phone यूजर्स के लिए बड़ी खबर! डेटा के दाम में इस सस्ते फोन में भी कर सकेंगे WhatsApp Calling
Zee News
Jio Phone यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है. WhatsApp ने इस बार Smartphone के लिए नहीं बल्कि फीचर फोन के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है. अब फीचर फोन में भी यूजर्स WhatsApp के वॉयस कॉलिंग (Voice Calling) फीचर का मजा ले सकेंगे.
नई दिल्ली: Jio Phone यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है. WhatsApp ने इस बार Smartphone के लिए नहीं बल्कि फीचर फोन के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है. अब फीचर फोन में भी यूजर्स WhatsApp के वॉयस कॉलिंग (Voice Calling) फीचर का मजा ले सकेंगे. यानी कि अब आप बिना बैलेंस खर्च किए सिर्फ इंटरनेट का यूज करके जितनी देर चाहें उतनी देर कॉल पर बात कर सकेंगे. बता दें कि ये नई सुविधा वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल VoIP तकनीक पर काम करती है. आइए आपको बताते हैं आप इसका कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे. Jio Phone, KaiOS में ऐसे करें WhatsApp वॉयस कॉल का उपयोगMore Related News