Jio Network Down: जियो नेटवर्क इन शहरों में डाउन हुआ, यूजर्स ने की शिकायत
The Quint
Reliance Jio network down: According to report of DownDetector, more network problems in Delhi, Mumbai, Bangalore, Indore and Raipur. डाउनडेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर और रायपुर में नेटवर्क को लेकर ज्यादा समस्या है.
JioDown Trends on Twitter: सोमवार को डाउन हुए व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के बाद आज ट्विटर पर JioDown ट्रेंड कर रहा है. इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडेक्टर पर जियो नेटवर्क से संबंधित समस्याओं की लगभग 4,000 रिपोर्ट दर्ज हुई हैं, जो तेजी से बढ़ रही हैं.डाउनडेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर और रायपुर में नेटवर्क को लेकर ज्यादा समस्या है. Jio नेटवर्क आउटेज के बारे में शिकायत करने के लिए ग्राहक ट्विटर का सहारा ले रहे है. #jiodown से जुड़े ट्वीट्स पर लोग आज सुबह से कनेक्टिविटी की समस्या बता रहे हैं.ADVERTISEMENTReliance Jio का आधिकारिक ग्राहक सहायता हैंडल, @JioCare, ट्विटर पर नेटवर्क नहीं होने की शिकायतों से भरा है. देश के अलग-अलग हिस्सों के जियो सब्सक्राइबर्स जियो नेटवर्क में दिक्कत की शिकायत कर रहे हैं.ADVERTISEMENTJioCare ट्विटर हैंडल भी नेटवर्क से जुड़े मुद्दों पर लोगों को प्रतिक्रिया देते हुए कह रहा है, "आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. आपको इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करने और कॉल / एसएमएस करने या प्राप्त करने में रुक-रुक कर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यह अस्थायी है हमारी टीम इसे जल्द से जल्द हल करने का प्रयास कर रही हैं."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...