
Jio Fiber यूजर्स की बल्ले-बल्ले, लॉन्च हुए नए Postpaid Plans, फ्री OTT Apps के साथ कई फायदे
Zee News
Jio यूजर्स अपने ग्रहकों के लिए एक के बाद एक कई धांसू प्लान लेकर आ रहा है. इस बार कंपनी Jio Fiber यूजर्स के लिए एक साथ कई नए पोस्टपेड प्लान (Postpaid Plan) लेकर आई है. ये प्लान्स 399 रुपये प्रतिमाह कीमत से शुरू होंगे.
नई दिल्ली: Jio यूजर्स अपने ग्रहकों के लिए एक के बाद एक कई धांसू प्लान लेकर आ रहा है. इस बार कंपनी Jio Fiber यूजर्स के लिए एक साथ कई नए पोस्टपेड प्लान (Postpaid Plan) लेकर आई है. ये प्लान्स 399 रुपये प्रतिमाह कीमत से शुरू होंगे. नए प्लान्स को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि सभी नए यूजर्स को प्लान के साथ इंटरनेट बॉक्स यानी राउटर फ्री मिलेगा. ग्राहकों को कोई इंस्टॉलेशन फीस भी नहीं भरनी पड़ेगी. होगी बचत इस हिसाब से अगर देखा जाए तो ग्राहकों को 1500 रूपये तक की बचत होगी. फ्री इंटरनेट बॉक्स और फ्री इंस्टॉलेशन का फायदा यूजर्स को तभी मिलेगा जब वे कम से कम 6 महीने की वेलिडिटी का प्लान खरीदेंगे. सभी प्लान्स 17 जून से लागू होंगे. Relience Jio के नए पोस्टपेड प्लान की एक खासियत यह होगी कि इसमें अपलोड और डाउनलोड स्पीड एक जैसी मिलेगी.More Related News