
Jio यूजर्स के लिए Good News, ऐसे मुफ्त में देखें Bigg Boss 15 के एपिसोड, जानें आसान तरीका
Zee News
Bigg Boss 15 के एपिसोड 2 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर आना शुरू हो चुके हैं. अगर आपके पास टीवी नहीं है या आप व्यस्त रहते हैं और एक जियो यूजर हो, तो हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह फ्री में बिना टीवी के बिग बॉस देख सकते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय जनता के बीच रीऐलिटी टीवी शोज की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. इतने सालों से चल रहे इन रीऐलिटी शोज में अगर किसी एक शो को सबसे ज्यादा देखा गया है तो वह Bigg Boss है. इस साल अपने पहले ओटीटी सीजन के बाद बिग बॉस सीजन 15 लेकर आ गया है. 2 अक्टूबर से शुरू हुआ यह सीजन वैसे तो टीवी के कलर्स चैनल पर रोज दिखाया जाएगा लेकिन ऐसे कई सारे लोग हैं जो टीवी पर रोज इसे नहीं देख सकते. अगर आप भी उनमें से एक हैं और एक जियो यूजर भी हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिससे आप फ्री में, कहीं भी Bigg Boss 15 का कोई भी एपिसोड देख सकते हैं.
अगर आप एक जियो यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि आप फ्री में, कहीं भी किसी समय पर बिग बॉस सीजन 15 के नए एपिसोड देख सकते हैं. हर जियो उपभोक्ता के पास जियो के एप्स का मजा उठाने का मौका होता है जिसमें जियो टीवी नाम के एप पर आप आराम से टीवी का कोई भी चैनल एचडी क्वॉलिटी में चला सकते हैं.