
Jio ने 1,497 करोड़ रुपये में स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए Airtel के साथ किया समझौता, ग्राहकों को होगा फायदा
Zee News
Jio-Airtel Deal: यूजर्स बेनिफिट के नाम पर टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज राइवल कंपनियों ने 800Mhz बैंड के स्पेक्ट्रम शेयरिंग के ट्रेडिंग एग्रीमेंट को साइन किया है. रिलायंस जियो 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में आंध्र प्रदेश, दिल्ली और मुंबई में एक्स्ट्रा स्पेक्ट्रम का उपयोग कर अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे सकेगी.
नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मंगलवार को कहा कि उसने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), दिल्ली (Delhi Circle) और मुंबई सर्किल ( Mumbai Circle) में 800 मेगाहर्ट्ज (800Mhz) बैंड में कुछ स्पेक्ट्रम खरीदने को लेकर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के साथ समझौता किया है. यह सौदा करीब 1,497 करोड़ रुपये का है. बयान के मुताबिक रिलायंस जियो 800 मेगाहर्ट्ज बैंड (Megahertz Band) में आंध्र प्रदेश, दिल्ली और मुंबई में एक्स्ट्रा स्पेक्ट्रम का यूज कर अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे सकेगी. इन तीनों सर्किल में रिलायंस जियो के पास कुल 7.5 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा. जियो के अनुसार यह समझौता दूरसंचार विभाग द्वारा जारी स्पेक्ट्रम कारोबार के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया है. समझौता नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है.More Related News