
Jio का शानदार ऑफर, मात्र 299 में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान; बस करना होगा ये काम
Zee News
Reliance Jio ने हाल ही में नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें Rs 399 रुपये का रिचार्ज मात्र Rs 299 रुपये में देने की घोषणा की गई है. हालांकि ये फायदा तभी होगा जब आप कंपनी की कुछ शर्तों को पूरा करेंगे. चलिए जानते हैं क्या हैं वो शर्तें...
नई दिल्ली: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने राखी से पहले अपने कस्टमर्स को तोहफा देते हुए बड़ा ऐलान किया है. इसके मुताबिक, 399 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Rechrge Plan) की कीमत को घटाकर 299 रुपये कर दिया गया है. चलिए जानते हैं आपके बारे में... कंपनी की ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, अगर कोई भी जियो यूजर अपने नंबर पर 399 रुपये या फिर इससे अधिक कीमत वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Recharge Plan) को एक्टिवेट करवाता है तो उन्हें 100 रुपये का फ्लैट कैशबैक (Cashback) मिलेगा. इस हिसाब से देखा जाए तो 399 रुपये का रीचार्ज कैशबैक आने के बाद ग्राहकों को सिर्फ 299 रुपये में पड़ जाएगा. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको MyJio ऐप या फिर jio.com पर जाकर Mobikwik के जरिए पेमेंट करनी होगी.More Related News