![Jio और BSNL को मात देगा Vi का ये बेस्ट प्लान, रोज 4GB डेटा के साथ ये बड़ी सुविधा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/16/848884-vi.jpg)
Jio और BSNL को मात देगा Vi का ये बेस्ट प्लान, रोज 4GB डेटा के साथ ये बड़ी सुविधा
Zee News
Jio और BSNL अपने यूजर्स को लुभाने के लिए की दमदार प्लान लेकर आए हैं. ऐसे में Vi (Vodafone India) कैसे पीछे रह सकता है. हाल ही में Vi अपने यूजर्स के लिए एक बढ़िया डेटा प्लान लेकर आया है.
नई दिल्ली: Jio और BSNL अपने यूजर्स को लुभाने के लिए की दमदार प्लान लेकर आए हैं. ऐसे में Vi (Vodafone India) कैसे पीछे रह सकता है. हाल ही में Vi अपने यूजर्स के लिए एक बढ़िया डेटा प्लान लेकर आया है. जिनमें रोज 4जीबी डेटा के साथ Free Calling, SMS के अलावा पॉप्युलर OTT ऐप का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है. Vi के प्लान में जानें क्या है खास Vi के पास हर दिन 4जीबी डेटा ऑफर करने वाले तीन प्लान मौजूद हैं. ये प्लान 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के हैं. इन तीनों प्लान में कंपनी FUP के साथ डेली 4जीबी डेटा देती है. प्लान की खास बात है कि ये वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं.More Related News