![Jinnahs Praise Row: जिन्ना की तारीफ पर भड़के सीएम योगी, बोले- देश के सामने माफी मांगे अखिलेश यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/9a920c7d11900ed3dbcda253d66f1e58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Jinnahs Praise Row: जिन्ना की तारीफ पर भड़के सीएम योगी, बोले- देश के सामने माफी मांगे अखिलेश यादव
ABP News
Jinnahs Praise Row: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिन्ना करने पर अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला है. योगी ने कहा कि अखिलेश यादव को इसके लिए पूरे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए.
मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) की तारीफ कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) घिर गए हैं. बीजेपी नेताओं ने अखिलेश यादव पर चौतरफा हमले शुरू कर दिए हैं. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी अखिलेश के बयान पर पलटवार किया है. योगी ने की देश की जनता विभाजनकारी मानसिकता को कभी स्वीकार नहीं करेगी. अखिलेश यादव को देश और यूपी की जनता से माफी मांगनी चाहिए. बतादें कि सीएम योगी मुरादाबाद में पुलिस अकेडमी में आयोजित 86 वें पुलिस उपाधीक्षकों की पासिंग आउट परेड में शामिल होने पहुंचे थे.
"शर्मनाक है अखिलेश यादव का बयान"इस दौरान योगी ने कहा, "पिछली सरकार में बैठे लोग समाज को बांटने में लगे रहते थे. उनकी विभाजन की प्रवृति अभी तक नहीं गई है. कल मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातें सुन रहा था. वो इस राष्ट्र को जोड़ने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना जिन्ना से कर रहे थे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान अत्यंत शर्मनाक है. सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी हैं. कल सपा प्रमुख की विभाजनकारी मानसिकता सामने आ गई, जब उन्होंने जिन्ना को समकक्ष रख के सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना की."