
Jharkhand Road Accident: रामगढ़-बोकारो हाईवे पर कार और बस में भीषण टक्कर, जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत
ABP News
Jharkhand News: रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी के निकट हादसा हुआ है. सड़क दुर्घटना के बाद कार का दरवाजा नहीं खुल पाया था. बस में सवार लगभग 20 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी के निकट बुधवार की सुबह एक कार और बस में भीषण टक्कर हो गई. दोनों वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग से कार में सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सड़क हादसे (Road Accident) में बस भी क्षतिग्रस्त हुई है. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब ‘महाराजा’ बस धनबाद से रांची जा रही थी. इसी दौरान रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी के निकट रामगढ़ से बोकारो की जा रही एक कार से सीधी टक्कर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर के बाद तुरंत आग लग गई थी. घटना की जानकारी रजरप्पा थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. हालांकि रजरप्पा थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के आने तक सबकुछ खत्म हो चुका था.