Jharkhand News: हेमंत सोरेन सरकार का तोहफा, झारखंड में इन लोगों को 25 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल, जानें क्या हैं शर्तें
ABP News
मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रूपये की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा.
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर बुधवार को 17,222.02 करोड़ रुपए की 1,454 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया और दो पहिया वाहन चलाने वालों को प्रति माह दस लीटर तक पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की दर से सब्सिडी देने की घोषणा की. यह योजना 26 जनवरी से लागू होगी. मुख्यमंत्री सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस के साथ मिलकर आज योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया.
पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रूपये राहत मुख्यमंत्री ने कहा, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. इसलिए सरकार राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रूपये की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा. मुख्यमंत्री ने बाद में अपने इस निर्णय को ट्वीट भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा, झारखंड अब ना रुकेगा और झुकेगा, निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा. सरकार इस संकल्प के साथ अपनी कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम तेजी से कर रही है.