
Jharkhand News: झारखंड पुलिस ने किया एक बड़े साइबर क्राइम गैंग का खुलासा, नगद सहित लाखों का सामान हुआ बरामद
ABP News
झारखंड के देवघर जिले से पुलिस ने पिछले दो साल में 1,210 साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं और उनके 51 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.
झारखंड के देवघर जिले से पुलिस ने पिछले दो साल में 1,210 साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं और उनके 51 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. देवघर के साइबर पुलिस उपाध्यक्ष सुमित प्रसाद ने ‘पीटीआई को बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ‘जनवरी 2020’ से ‘29 दिसंबर 2021’ के बीच दर्ज 210 मामलों में 1,210 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पुलिस ने कुल नकद 51,30,570 रुपये बरामद किये हैं.
अभियुक्तों से पुलिस ने की बरामदगी
More Related News