![Jharkhand Naxalites: नक्सलियों ने गुमला में थाने का एक हिस्सा विस्फोट से उड़ाया, पर्चे में लिखी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/6cffcb64200b3a3c9caa305e816c7672_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Jharkhand Naxalites: नक्सलियों ने गुमला में थाने का एक हिस्सा विस्फोट से उड़ाया, पर्चे में लिखी ये बात
ABP News
Jharkhand News: नक्सलियों ने गुमला में विस्फोट कर थाने के नवनिर्मित भवन के एक हिस्से को उड़ा दिया है. माओवादियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है जिसमें प्रशांत बोस की गिरफ्तारी का विरोध किया है.
Jharkhand Naxalites Blast in Police Station: माओवादी नक्सलियों (Naxalites) ने गुमला (Gumla) के कुरुमगढ़ (Kurumgarh) थाने के नवनिर्मित भवन के एक हिस्से को विस्फोट कर उड़ा दिया है. हालांकि, इस भवन में थाना अभी शिफ्ट नहीं हुआ था. घटना गुरुवार रात की है. पुलिस शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंची है. फिलहाल पुलिस (Police) ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
नक्सलियों ने छोड़ा पर्चाबता दें कि, नक्सलियों ने अपने शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के खिलाफ 23 से 25 नवंबर तक चार राज्यों में बंद बुलाया था. बंद के आखिरी दिन उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. माओवादियों ने भवन के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें लिखा गया है कि पोलित ब्यूरो सदस्य किशन दा और नारी मुक्ति संघ की नेत्री शीला दी सहित अन्य साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में ये प्रतिशोधात्म कार्रवाई की गई है.