
Jharkhand: IAS Pooja Singhal से जुड़े 18 से ज्यादा ठिकानों पर ED की रेड, करीबी CA के घर से मिला 19.31 करोड़ कैश
ABP News
Jharkhand Mining Case: सूत्रों के अनुसार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े तीन मामले हैं. आय से अधिक संपत्ति, अवैध खनन और मनरेगा घोटाला. ईडी ने शुक्रवार को पूजा सिंघल से जुड़े 18 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें ज्यादातर छापेमारी झारखंड में हुई है. 19 करोड़ कैश ईडी ने जब्त किया है. जबकि पूजा सिंघल के सीए के यहां से 17 करोड़ कैश मिला है.
More Related News