![Jharkhand : 'सांसद लापता' के पोस्टर से पटा गांव, ग्रामीण बोले- '5 साल से दिखाई नहीं दिए'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/latehar-sixteen_nine.jpg)
Jharkhand : 'सांसद लापता' के पोस्टर से पटा गांव, ग्रामीण बोले- '5 साल से दिखाई नहीं दिए'
AajTak
लातेहार के गांव में ग्रामीणों ने अपने सांसद के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए हैं. साथ ही लिखा है कि 26 जनवरी केे मौके पर सांसद आमंत्रित हैं. जिससे वह गांव आए और गांव के विकास के किए वादों को पूरा करें. ग्रामीणों ने कहा कि सांसद सुनील सिंह ने हमारे गांव को गोद भी ले रखा है.
झारखंड (Jharkhand) के लातेहार (Latehar) जिले के चंदवा प्रखंड चेटूआग गांव के ग्रामीणों ने अपने सांसद के गुमशुदा होने के पोस्टर चस्पा किए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चतरा संसदीय क्षेत्र से 2 बार सांसद होने के बावजूद सांसद सुनील सिंह ने गांव में विकास कार्य नहीं कराए हैं. इस गांव को सांसद ने गोद भी लिया हुआ है, लेकिन गांव की समस्याओं का निदान नहीं कराया जा रहा है.
लगे 'सांसद लापता' के पोस्टर लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के चेटूआग ग्राम के ग्रामीणों ने चतरा सांसद सुनील सिंह पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र से लापता हैं, जिसको लेकर गांव-गांव में पोस्टर चिपकाया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि चतरा संसदीय क्षेत्र में क्षेत्र की जनता ने बड़ी उम्मीद से लोकसभा चुनाव में सुनील सिंह को दो बार प्रचंड बहुमत से जिताया, ताकि गांव को मूलभूत सुविधाएं मिलें.
मगर, चुनाव जीतने के बाद सांसद सुनील सिंह चंदवा चेटूआग गांव को गोद भी लिया था,लेकिन सांसद ने गांव में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं कराया है. ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान हो रहे हैं.
न सड़क की व्यवस्था, न पानी की
गौरतलब है कि चंदवा प्रखंड मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूरी पर बसा चेटूआग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां निवास करने वाले लोगों की आजीविका कृषि पर आधारित है. इस गांव मे पहुंच के लिए न तो पक्की सड़क है और न पीने के पानी की व्यवस्था है. आज भी ग्रामीण गांव में स्थित नाले के चुवाड़ी के पानी पीने को विवश है. इस गांव में एक भी शौचालय नहीं है. लोगों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है.
26 जनवरी को झंडा वंदन में सांसद को बुलाया
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.