Jharkhand: फूलों की खेती कर महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर, जानें- बड़ी बात
ABP News
Jharkhand News: झारखंड में गेंदे के फूल की खेती कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. फूलों की खेती के लिए सरकार की तरफ से भी प्रेत्साहित किया जा रहा है.
Jharkhand Marigold Flower Farming: झारखंड (Jharkhand) सरकार और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) का महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) को लेकर किया जा रहा प्रयास अब जमीन पर दिखने लगा है. इसका सबसे अच्छा उदहारण राज्य में गेंदे के फूल की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा आत्मनिर्भर बन रही कई महिलाएं हैं. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी गांव की महिलाएं, जो कभी सिर्फ पारंपरिक खेती से जुड़कर सब्जियों की खेती करती थी वो आज सरकार की मदद से फूल की खेती कर कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा रही हैं.
बढ़ गई है आमदनी चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के शीला गांव की महिला किसान रिंकू देवी पहले टमाटर और फूलगोभी जैसी सब्जियों की खेती करती थी लेकिन उससे उन्हे कभी अच्छा लाभ नहीं मिल पाता था. पिछले 2 सालों से वो अपने करीब एक एकड़ जमीन में गेंदा फूल की खेती कर रही हैं, इससे उनकी आमदनी कई गुना बढ़ गई है.