Jharkhand: पाकुड़ में बदमाशों ने कार से बाहर खींचकर मुखिया को चाकुओं से गोदा, BJP नेता ने कही बड़ी बात
ABP News
Jharkhand News: झारखंड के पाकुड़ में बदमाशों ने मणिकापाड़ा के मुखिया कौशर अली की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी. इस घटना को लेकर भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है.
Jharkhand Pakur Crime News: झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ (Pakur) में सोमवार देर शाम अपनी कार से सपरिवार घर वापस लौट रहे सदर प्रखंड के मणिकापाड़ा के मुखिया कौशर अली (Kaushar Ali) के वाहन पर बम से हमला किया गया. बदमाशों ने हमले के बाद अली को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और धारदार हथियार से उनकी हत्या (Murder) कर दी. इस हमले में अली के बच्चे की भी घटनास्थल पर मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में मुखिया की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पंश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया है. इस पूरी घटना को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर निशाना साधा है.
भाजपा ने हेमंत सरकार को घेराझारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा की, 'पांकुड़ सदर प्रखंड मानिकपाड़ा पंचायत के मुखिया के कार पर बम से हमला कर 3 साल की बच्ची समेत उनकी हत्या ये बताने के लिए काफी है कि झारखंड में अब कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ है ही नहीं. दिनदहाड़े हत्या की घटनाएं अब आम हो चली है. जांच के नाम पर केवल बयानबाजी होती है.'