Jharkhand: देसी बमों के होल सेलर के घर धमाकों से दहला गांव
AajTak
झारखंड के पाकुड़ (Jharkhand pakud) में अवैध रूप से देसी बम बनाते समय बमों के होल सेलर के घर धमाका हो गया. इससे पूरा गांव दहल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस इस घटना के एक आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है. एक अन्य की तलाश की जा रही है.
झारखंड के पाकुड़ (Pakud) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किस्मत लखनपुर गांव के डोम पाड़ा में बम बनाते समय विस्फोट हो गया. इस धमाके से पूरा गांव दहल गया. मामले की जानकारी के बाद मुफ्फसिल पुलिस ने बगल के गांव फरसा से सुकू शेख को गिरफ्तार किया. मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार, सुकू शेख को बन बनाने में महारत हासिल है. सुकू शेख ने अपने भतीजे लालचंद शेख के कहने पर 9 देसी बम बनाने की बात कही है. अब पुलिस सुकू शेख के भतीजे की तलाश कर रही है. पुलिस ने बम बनाने का सामान उसके घर से बरामद किया है. सुकू शेख बम बनाने का धंधा कई साल से कर रहा है.
'तापमान अधिक होने और गलती की वजह से हो गया विस्फोट' पुलिस का कहना है कि सुकू शेख अपने घर में बम बना रहा था. इसी दौरान काफी गर्मी होने और उसकी एक छोटी सी भूल की वजह से विस्फोट हो गया. पुलिस की मानें तो पश्चिम बंगाल काफी निकट होने के कारण आए दिन सुकू शेख को बम बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता था. पाकुड़ के अलावा पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर बम बनाकर सप्लाई करने का काम शुरू से किया करता था.
जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे सभी आरोपी
मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डोम पाड़ा गांव में बम विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां पहुंचकर छानबीन की तो बम बनाने का अवशेष और विस्फोट होने का प्रमाण मिला. फिलहाल आरोपी सुकू शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके भतीजे की तलाश की जा रही है. बम बनाने वाले सुकू शेख से संबंध रखने वाले लोगों को भी चिह्नित कर कार्रवाई की दिशा में काम किया जा रहा है. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
पाकुड़ से इनपुट के साथ कुंदन
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.