
Jharkhand: तस्करी के खिलाफ जारी है पुलिस का अभियान, हजारीबाग में 4 गांजा तस्कर गिरफ्तार
ABP News
Jharkhand News: झारखंड में पुलिस ने डेढ़ सौ किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है. 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
Jharkhand Cannabis Smugglers Arrested: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) में पुलिस ने मादक द्रव्यों की तस्करी (Smuggling) के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बीती रात 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार रात में बरही से होकर गुजर रहे पंजाब (Punjab) के पंजीकरण नंबर वाले एक तेल टैंकर को रोककर जब जांच की तो उसमें डेढ़ सौ किलो गांजा (Cannabis) बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है.
जारी है छापेमारीपुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर पुलिस की छापेमारी जारी है जिससे और बरामदगी एवं गिरफ्तारी की भी संभावना है. फिलहाल, पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी है और आने वाले समय में गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.