![Jharkhand: जज हत्याकांड के आरोपियों की जानकारी देने वालों को मिलेगा 10 लाख का इनाम, CBI ने लगाया पोस्टर](https://c.ndtvimg.com/2021-09/rj31nqmo_jharkhand-crime_625x300_08_September_21.jpg)
Jharkhand: जज हत्याकांड के आरोपियों की जानकारी देने वालों को मिलेगा 10 लाख का इनाम, CBI ने लगाया पोस्टर
NDTV India
सीबीआई दोनों आरोपी को गुजरात और दिल्ली लेकर गयी थी जहां उनका ब्रेन मैपिंग, वॉइस एनलाइसिस और नार्को टेस्ट हुआ पर अब तक सीबीआई को इस पूरे मामले में कोई विशेष सफलता नहीं मिली.
धनबाद (Dhanbad) के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत (Judge Uttam Anand Murder Case) को 40 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक सीबीआई (CBI) के हाथ इस मामले में खाली हैं. लिहाजा सीबीआई की स्पेशल सेल ने न्यायाधीश की मौत से संबंधित जानकारी देने वालों के लिए दस लाख रुपए इनाम की घोषणा की है. आपको बता दें कि इससे पहले 16 अगस्त को 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था.More Related News