
Jharkhand: कमरे में माशूका के साथ रंगरेलियां मना रहा था पति, दोनों को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा
ABP News
रांची के डोरंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना का वीडियो भी बना लिया गया जिसे पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दस साल पहले दोनों की शादी हुई थी.
रांचीः जैप का एक जवान अपनी प्रेमिका के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रहा था. इसी बीच उसकी पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद जमकर मारपीट हुई. पति और प्रेमिका ने मिलकर पत्नी की ही पिटाई कर दी. यह मामला रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद पीड़ित पत्नी ने डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है. जैप जवान का नाम विकास थापा है. उसकी पत्नी सुष्मिता ने जब पति और उसकी प्रेमिका को एक साथ पकड़ा तो बवाल बढ़ गया. पिटाई की वजह से विकास थापा की पत्नी बुरी तरह घायल हो गई. घटना के समय पति, पत्नी, प्रेमिका के अलावा कई अन्य लोग भी थे. इस दौरान घटना का वीडियो भी बना लिया गया जिसे पुलिस को उपलब्ध कराया गया है.More Related News