
Jewar Airport News: योगी सरकार ने की प्रधानमंत्री मोदी के जेवर दौरे के तैयारियों की समीक्षा, इस दिन होगा शिलान्यास
ABP News
उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएम मोदी के जेवर दौरे की तैयारियों की समीक्षा की है. वे 25 नवंबर को गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास समारोह में भाग लेने वाले हैं.
Jewar airport inauguration: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर को होने वाले जेवर दौरे की तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास समारोह में भाग लेने वाले हैं. यह हवाई अड्डा राज्य में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना है.
तैयारियों की समीक्षा की गईउत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और जिले के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की.