Jennifer Nayel Nassar Love Story: बिल गेट्स की बेटी जेनिफर ने मिस्र के नासर से की ग्रैंड वेडिंग, 2017 में शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
ABP News
Jennifer Nayel Nassar Love Story: जेनिफर और नासर की लव स्टोरी साल 2017 में शुरू हुई थी. साल 2020 में इन्होंने अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट भी की थी. अब ये कपल फाइनली शादी के बंधन में बंध गया है.
अरबपति बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स प्राइवेट सेरेमनी में नायल नासर के साथ वेस्टचेस्टर, न्यूयॉर्क में अपने घर पर शादी के बंधन में बंध गई. 30 वर्षीय नायल नासर मिस्र के घुड़सवार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल गेट्स की बेटी और नासर ने बीते शुक्रवार को शादी की थी जिसे उन्होंने काफी प्राइवेट रखा था. ये वेडिंग सेरेमनी न्यूयॉर्क की नॉर्थ सलेम स्थित 142 एकड़ की संपत्ति के एक गार्डन में ऑर्गेनाइज की गई थी. बिल गेट्स की बेटी की शादी में तकरीबन 300 मेहमानों ने शिरकत थी.
जेनिफर और नासर 2017 से एक दूसरे को कर रहे थे डेट
More Related News