![Jennifer Lopez के हो रहे हैं खूब चर्चे, Ben Affleck के साथ रिश्ते से लेकर लुक्स तक, सब हो रहा है वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/38d887e915df427beb3d09af5bf0f470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Jennifer Lopez के हो रहे हैं खूब चर्चे, Ben Affleck के साथ रिश्ते से लेकर लुक्स तक, सब हो रहा है वायरल
ABP News
मशहूर अमेरिकी सिंगर, एक्ट्रेस और मॉडल जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेन एफ्लेक (Ben Affleck) का नाम पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाया हुआ है...
Jennifer Lopez With Ben Affleck: हॉलीवुड स्टार और अमेरिकी सिंगर, एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) की न सिर्फ विदेश में बल्कि भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इन दिनों जेनिफर लोपेज अपने अफेयर को लेकर चर्चा मे हैं. जेनिफर इन दिनों बेन एफ्लेक (Ben Affleck) को डेट कर रही हैं. हाल ही में जेनिफर (Jennifer Lopez) ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं. अपना जन्मदिन उन्होंने बेन के साथ ही सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी. इस मौके पर जेनिफर (Jennifer Lopez) ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की, जिनमें से एक में वो बेन (Ben Affleck) को किस करती नजर आईं. A post shared by Jennifer Lopez (@jlo)More Related News