
Jeff Bezos फिर बने दुनिया के सबसे बड़े रईस, कुछ घंटों में दोबारा हासिल की बादशाहत
Zee News
Amazon के मालिक Jeff Bezos फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं, कल LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने उनसे नंबर वन रईस की कुर्सी छीन ली थी, लेकिन Jeff Bezos को अपनी बादशाहत दोबारा हासिल करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा.
नई दिल्ली: Amazon के मालिक Jeff Bezos फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं, कल LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने उनसे नंबर वन रईस की कुर्सी छीन ली थी, लेकिन Jeff Bezos को अपनी बादशाहत दोबारा हासिल करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. कुछ घंटों बाद ही वो एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए. बर्नार्ड अरनॉल्ट अब Forbes की अमीरों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं, उनकी कुल नेटवर्थ अभी 188 अरब डॉलर है, जबकि जेफ बेजोस की 188.9 अरब डॉलर है. यानी दोनों के बीच में फासला बहुत ज्यादा नहीं है. कल से लेकर अबतक जेफ बेजोस की संपत्ति में 2.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि अरनॉल्ट की संपत्ति 2.4 अरब डॉलर बढ़ी है.More Related News