Jeff Bezos ने जिस दिन की थी Amazon कंपनी की शुरुआत, उसी दिन दिया CEO पद से इस्तीफा, जानें उनका कैसा रहा सफर
ABP News
जेफ बेजोस ने Amazon के शेयरधारकों की बैठक के दौरान कहा था- मेरे लिए 5 जुलाई की तारीख बेहद खास है. 27 साल पहले इसी तारीख को हमनें Amazon कंपनी की शुरुआत की थी.
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के CEO जेफ बेजोस ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 27 साल पहले इसी दिन Amazon कंपनी की स्थापना हुई थी. जेफ बेजोस की जगह अमेजन वेब सर्विसेज के हैड एंडी जेसी सीईओ का पद संभालेंगे. इस से पहले फरवरी में कंपनी ने कहा था कि बेजोस साल के अंत तक अपना पद छोड़ देंगे. बेजोस ने Amazon के शेयरधारकों की बैठक के दौरान कहा था- "मेरे लिए 5 जुलाई की तारीख बेहद खास है. 27 साल पहले इसी तारीख को हमनें Amazon कंपनी की शुरुआत की थी." CEO का पद छोड़ने के बाद बेजोस Amazon के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे और साथ ही नए प्रोडक्ट व इनिशिएटिव पर फोकस करेंगे. वह अपने अन्य वेंचर्स जैसे बेजोस अर्थ फंड, Blue Origin स्पेस शिप कंपनी, अमेजन डे वन फंड और द वॉशिंगटन पोस्ट पर फोकस करने की योजना बना रहे हैं.More Related News